ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 2 करोड़ रुपए की 'क्रिस्टल मेथ' ड्रग के साथ 3 गिरफ्तार, अंडमान निकोबार से लाए थे तस्कर

Crystal Meth Drug in Rudrapur उधम सिंह नगर में पुलिस ने करीब 2 करोड़ कीमत की क्रिस्टल मेथ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस ड्रग्स का नाम मिथाइलम्फेटामाइन है, जिसे आम भाषा में क्रिस्टल मेथ से जाना जाता है. यह ड्रग या दवा हूबहू क्रिस्टल और कांच या फिर बर्फ की तरह नजर आता है, लेकिन यह सबसे महंगे ड्रग्स में गिना जाता है. एक आरोपी इसे अंडमान निकोबार से लाया था.

Methylenedioxymethamphetamine
क्रिस्टल मेथ ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 9:32 PM IST

'क्रिस्टल मेथ' ड्रग के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना पुलिस ने क्रिस्टल मेथ ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, दो आरोपी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बरामद ड्रग्स की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. यह ड्रग हाई रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है.

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 3 जनवरी की रात को पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान शंकर फार्म कट के पास से बाइक सवार 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 365 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स क्रिस्टल मेथ बरामद की गई.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक गायन निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), समल मंडल निवासी भरतपुर, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) और सुनील मंडल निवासी तिलहर, शाहजहांपुर (यूपी) हाल निवासी दानपुर, रुद्रपुर बताया. आरोपियों ने बताया की तीनों की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी.

  • नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने पुलभट्टा क्षेत्र से लगभग 01 करोड 82 लाख रूपये कीमत की 365 ग्राम MDMA (Methylenedioxymethamphetamine) ड्रग्स क्रिस्टल मेथ के साथ 03 अभियुक्त किए गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #DrugsFreeDevbhoomi #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/9vXeDTi457

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेल में ही उनकी मुलाकात क्रिस्टल मेथ सप्लायर शुभांकर विश्वास निवासी पिपलिया गदरपुर और खोकन गोलदार निवासी कुलतला हावड़ा कोलकाता (पश्चिम बंगाल) हाल निवासी गदरपुर से हुई थी. खोकन गोलदार झाड़ फूंक का काम करता था. जो अंडमान निकोबार से 3 किलो एमडीएम ड्रग्स लेकर आया था. जिसमें से उसने एक किलो ड्रग्स दिल्ली में किसी व्यक्ति को दे दी थी.
ये भी पढ़ेंः अजब गजब! चमोली में हेलीकॉप्टर से स्मैक तस्करी, देहरादून से होती थी सप्लाई, आरोपी गौचर हवाई पट्टी से गिरफ्तार

वहीं, 2 किलो ड्रग्स बिकवाने के लिए उसने शुभांकर विश्वास से संपर्क किया था. इसके बाद वो अपने साथी विश्वजीत मजूमदार के साथ दो किलो ड्रग्स लेकर गदरपुर वार्ड नंबर 2 स्थित शुभांकर के घर पर किराए में रहने लगा. इसी बीच 25 जनवरी 2022 को खोकन और उसके साथी विश्वजीत को एसओजी टीम ने एक किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एक करोड़ 80 लाख रुपए में बेचने की थी योजना: दोनों आरोपियों का एक वीडियो अंडमान निकोबार में वायरल हुआ था. जहां पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी हुआ था. जिसके बाद सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी. पांचों आरोपी एक किलो ड्रग्स को एक करोड़ रुपए बेचने की योजना बनाई. इतना ही नहीं करीब 600 ग्राम माल वो बेच भी चुके थे.

बचा हुआ माल 45 लाख में बहेड़ी निवासी रईस को बेचने जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ आ गए. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि, फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. आरोपी सुनील के खिलाफ 3, श्यामल मंडल उर्फ समोल उर्फ समल के खिलाफ यूपी और उधमसिंह नगर विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं.

'क्रिस्टल मेथ' ड्रग के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना पुलिस ने क्रिस्टल मेथ ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, दो आरोपी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बरामद ड्रग्स की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. यह ड्रग हाई रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है.

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 3 जनवरी की रात को पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान शंकर फार्म कट के पास से बाइक सवार 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 365 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स क्रिस्टल मेथ बरामद की गई.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक गायन निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), समल मंडल निवासी भरतपुर, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) और सुनील मंडल निवासी तिलहर, शाहजहांपुर (यूपी) हाल निवासी दानपुर, रुद्रपुर बताया. आरोपियों ने बताया की तीनों की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी.

  • नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने पुलभट्टा क्षेत्र से लगभग 01 करोड 82 लाख रूपये कीमत की 365 ग्राम MDMA (Methylenedioxymethamphetamine) ड्रग्स क्रिस्टल मेथ के साथ 03 अभियुक्त किए गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #DrugsFreeDevbhoomi #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/9vXeDTi457

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेल में ही उनकी मुलाकात क्रिस्टल मेथ सप्लायर शुभांकर विश्वास निवासी पिपलिया गदरपुर और खोकन गोलदार निवासी कुलतला हावड़ा कोलकाता (पश्चिम बंगाल) हाल निवासी गदरपुर से हुई थी. खोकन गोलदार झाड़ फूंक का काम करता था. जो अंडमान निकोबार से 3 किलो एमडीएम ड्रग्स लेकर आया था. जिसमें से उसने एक किलो ड्रग्स दिल्ली में किसी व्यक्ति को दे दी थी.
ये भी पढ़ेंः अजब गजब! चमोली में हेलीकॉप्टर से स्मैक तस्करी, देहरादून से होती थी सप्लाई, आरोपी गौचर हवाई पट्टी से गिरफ्तार

वहीं, 2 किलो ड्रग्स बिकवाने के लिए उसने शुभांकर विश्वास से संपर्क किया था. इसके बाद वो अपने साथी विश्वजीत मजूमदार के साथ दो किलो ड्रग्स लेकर गदरपुर वार्ड नंबर 2 स्थित शुभांकर के घर पर किराए में रहने लगा. इसी बीच 25 जनवरी 2022 को खोकन और उसके साथी विश्वजीत को एसओजी टीम ने एक किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एक करोड़ 80 लाख रुपए में बेचने की थी योजना: दोनों आरोपियों का एक वीडियो अंडमान निकोबार में वायरल हुआ था. जहां पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी हुआ था. जिसके बाद सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी. पांचों आरोपी एक किलो ड्रग्स को एक करोड़ रुपए बेचने की योजना बनाई. इतना ही नहीं करीब 600 ग्राम माल वो बेच भी चुके थे.

बचा हुआ माल 45 लाख में बहेड़ी निवासी रईस को बेचने जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ आ गए. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि, फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. आरोपी सुनील के खिलाफ 3, श्यामल मंडल उर्फ समोल उर्फ समल के खिलाफ यूपी और उधमसिंह नगर विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Jan 4, 2024, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.