रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा पुलिस चौकी इलाके में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आबिद है, जो पहाड़गंज का रहने वाला है. आबिद बरेली के यूपी से स्मैक लाकर रुद्रपुर में सप्लाई करता था.
सीओ सिटी अमित कुमार के मुताबिक, बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा सेजनी रोड पर पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे. इसी बीच एक युवक बाइक से आता हुआ दिखा दिया. पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि, पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया.
पढ़ें- लक्सर में बढ़ रहा अवैध नशे का काला कारोबार, कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 4.91 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसके अलावा उसके पास से 28 हजार रुपए भी मिले. आबिद ने पुलिस को बताया कि वो बरेली से स्मैक लाकर रुद्रपुर और आसपास के इलाके में सप्लाई किया करता था.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी की बाइक भी सीज कर दी गई है.