काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिनों काशीपुर बार एसोसिएशन में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि बीती 9 नवंबर को बार एसोसिएशन के कक्ष में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि बार एसोसिएशन के कमरे का ताला तोड़कर वहां रखा कक्ष एसी बॉक्स, वाटर कूलर, फ्रीजर और स्टेबलाइजर चोरी किये गये हैं.
पढ़ें- देहरादून पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
मामले के खुलासे के लिए आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने शुक्रवार को चोरी का खुलासा कर दिया और इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. काशीपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम विक्रम उर्फ काली पुत्र नवल किशोर निवासी एसडीएम कोर्ट कचहरी थाना आईटीआई काशीपुर, मोनू पुत्र हरिकिशन निवासी ग्राम सदरपुर थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, आकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी द्रोणासागर अस्पताल के सामने थाना आईटीआई काशीपुर, गुरमीत पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खेमपुर सेटवाला थाना गदरपुर और खेम पाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी खड़कपुर वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई काशीपुर हैं.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल चार सैमसंग एसी आउटडोर, एक एसी आउटडोर वोल्टास, एक पंखा, दो पंखे मोटर, कंप्रेसर, दो कंडीशनर छोटे बड़े, तार कंडीशनर और दो एल्युमिनियम की परतों की जाली जीर्णक्षीर्ण अवस्था में बरामद की है.