काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पूर्व अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. आज पुलिस टीम ने फरार चल रहे चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से लूट की रकम के 99500 रुपए भी बरामद हुए हैं.
तीन दिन पहले सात दिसम्बर की दोपहर रामपुर के थाना स्वार के ग्राम घोसीपुरा के रहने वाले मुस्तकीम अपने चचेरे भाई जाहिद के साथ बाजपुर रोड स्थित मुथुत फाईनेंस में सोना गिरवी रखकर 1 लाख 59 हजार 760 रुपये लेकर घर वापस जा रहा थे. चैती चौराहे के निकट दो बाइकों सवार चार बदमाशों ने उनसे पैसों के भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
पढ़ेंः मर चुके भाई के नाम पर कराई इंश्योरेंस पॉलिसी, फिर रकम लेने पहुंच गया शख्स
अगले ही दिन पुलिस टीम ने शाम के वक्त कुंडेश्वरी तिराहे के पास मौ. जाहिद, अरमान और पारस को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से 60 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई. आज पुलिस टीम ने चौथे और अंतिम आरोपी विकास को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 99500 रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.