ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करवाने सड़कों पर उतरा पुलिस-प्रशासन - रुद्रपुर में लॉकडाउन को लेकर लेकर पुलिस सख्त

उधमसिंह नगर जिले में शनिवार और रविवार को जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर आज जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए. वहीं, रुद्रपुर के बाजार सहित सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

police
लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 3:03 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में शनिवार और रविवार को जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर आज जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए. बाजार दो दिन तक बंद करने को लेकर व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

लॉकडाउन का पालन करवाने सड़कों पर उतरा पुलिस-प्रशासन.

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चार जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में आज सुबह से पुलिस प्रशासन सड़कों पर दिखाई दे रही है. उधमसिंह नगर जिले में भी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. वहीं, रुद्रपुर के बाजार सहित सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. व्यापारियों का कहना है कि एक ओर तो जिला प्रशासन बाजार बंद करा रहा है और दूसरी ओर सिडकुल खोला गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए एसपी सिटी और सीओ सिटी भी सड़कों पर मोर्चा संभालते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

एसपी सिटी ने बताया कि राज्य सरकार से मिले निर्देश के बाद जिले में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सड़कों पर आवाजाही प्रतिबंधित की गई है. लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में शनिवार और रविवार को जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर आज जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए. बाजार दो दिन तक बंद करने को लेकर व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

लॉकडाउन का पालन करवाने सड़कों पर उतरा पुलिस-प्रशासन.

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चार जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में आज सुबह से पुलिस प्रशासन सड़कों पर दिखाई दे रही है. उधमसिंह नगर जिले में भी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. वहीं, रुद्रपुर के बाजार सहित सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. व्यापारियों का कहना है कि एक ओर तो जिला प्रशासन बाजार बंद करा रहा है और दूसरी ओर सिडकुल खोला गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए एसपी सिटी और सीओ सिटी भी सड़कों पर मोर्चा संभालते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

एसपी सिटी ने बताया कि राज्य सरकार से मिले निर्देश के बाद जिले में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सड़कों पर आवाजाही प्रतिबंधित की गई है. लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.