रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना संमक्रण थमने का नाम ले रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए नए-नए उपाय निकाल रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आज पुलिस प्रशासन ने रुद्रपुर के व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा सप्ताह में दो दिन बाजार बंद करने और बाजार की टाइमिंग कम करने का सुझाव दिया. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ पुलिस बाजार में अभियान चलाएगी.
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब पुलिस सख्त हो गई है. काशीपुर और जसपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में व्यापारियों द्वारा बाजार को लेकर कई सुझाव दिए गए. व्यापारियों ने बैठक में सप्ताह में दो दिन बाजार बंद कर सैनिटाइज करवाने का सुझाव दिया है.
पढ़ें: सड़क न होने से डंडी-कंडी के सहारे चल रही जिंदगी, मीलों का सफर पैदल तय करना बनी नियति
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में दो दिन बाजार बंद करने और बाजार खोलने के समय को कम करने के सुझाव आए हैं. जिला प्रशासन से इस संबंध में वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाजारों में पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.