ETV Bharat / state

दोस्त के साथ मिलकर रची थी पत्नी को मारने की साजिश, जंगल में छोड़ हुआ था फरार - जसपुर क्राइम समाचार

हत्या के इरादे से पत्नी को जंगल में लेकर गए शख्स को पुलिस तलाश रही है, जबकि साथ देने वाले दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की साजिश के आरोप में एक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:27 PM IST

जसपुर: बेहोशी की हालत में जंगल में मिली महिला के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला का पति हत्या के इरादे से पत्नी को जंगल में लेकर गया था. वारदात को अंजाम देने में उसका दोस्त अली नबी भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

हत्या की साजिश के आरोप में एक गिरफ्तार.

बता दें कि चार दिन पहले जसपुर के पतरामपुर वन क्षेत्र में वनकर्मियों को देख दो लोग एक महिला को जंगल में फेंक कर भाग गए थे. वनकर्मियों ने बेहोश महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. देर रात तक महिला को होश ना आने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

यह भी पढ़ें-शादी के तीन दिन बाद अचानक घर से गायब हुआ दूल्हा, खोजबीन में जुटी पुलिस

होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उस का नाम रेखा उर्फ मुस्कान है. वह बीते चार सालों से मुरादाबाद हरतले निवासी युसूफ के साथ बतौर पत्नी के रूप में रह रही है.

महिला ने अपने पति युसूफ पर बहाने से जसपुर के जगल में लाने का आरोप लगाया. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति युसूफ दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या करना चाहता था. बेहोश होने पर वह जंगल में छोड़ कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-गोकशी मामले में आरोपी पुलिस से चंगुल से भागा, भागम-भाग में पुलिसकर्मी जख्मी

पुलिस ने महिला की तहरीर पर अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि इस साजिश के मुख्य आरोपी युसूफ को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

जसपुर: बेहोशी की हालत में जंगल में मिली महिला के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला का पति हत्या के इरादे से पत्नी को जंगल में लेकर गया था. वारदात को अंजाम देने में उसका दोस्त अली नबी भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

हत्या की साजिश के आरोप में एक गिरफ्तार.

बता दें कि चार दिन पहले जसपुर के पतरामपुर वन क्षेत्र में वनकर्मियों को देख दो लोग एक महिला को जंगल में फेंक कर भाग गए थे. वनकर्मियों ने बेहोश महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. देर रात तक महिला को होश ना आने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

यह भी पढ़ें-शादी के तीन दिन बाद अचानक घर से गायब हुआ दूल्हा, खोजबीन में जुटी पुलिस

होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उस का नाम रेखा उर्फ मुस्कान है. वह बीते चार सालों से मुरादाबाद हरतले निवासी युसूफ के साथ बतौर पत्नी के रूप में रह रही है.

महिला ने अपने पति युसूफ पर बहाने से जसपुर के जगल में लाने का आरोप लगाया. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति युसूफ दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या करना चाहता था. बेहोश होने पर वह जंगल में छोड़ कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-गोकशी मामले में आरोपी पुलिस से चंगुल से भागा, भागम-भाग में पुलिसकर्मी जख्मी

पुलिस ने महिला की तहरीर पर अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि इस साजिश के मुख्य आरोपी युसूफ को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Intro:summary_पत्नी की हत्या के इरादेसे जंगलमे लेकर आये मामाले मे फरार चल रहे आरोपी पति व उस के दोस्त मे से पुलिस ने दोस्त को गिरफतार कर लिया हे जबकि मुख्य आरोपी पति फरार बताया जारहा हे।



एंकर-जसपुर के पतरामपुर के जंगल मे बेहोष मिली महिल के मामले दर्ज किये गये मामले मे पुलिस ने घटना मे षमिल एकआरोपी कोपुलिस ने आज गिरफतार कर लिया हे।जब कि घटना के मुख्य आरोपी पति अभी फरार हे।पुलिस पक्रडे गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही हे।Body:वीओं-गोरतलब हे कि चार दिन पूर्व जसपुर के पतरामपुर वन क्षेत्र में वनकर्मियों को देख दो लोग एक महिला को जंगल में फेंक भाग गये थेे। वनकर्मियों ने बेहोश महिला को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच षुरू कर दी थी। देर रात्रि तक महिला को होष ना आने के कारण चिक्तिसकों ने रेफर कर दिया था।महिला अधेड उम्र की थी। वहीं आशंका लगाई जा रही थी कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया होगा।अगले दिन महिला को होष मे आने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उस का नाम रेखा उर्फ मुषकान हे।वह बीते चार सालों से मुरादबाद हरतले निवासी युसूफ के साथ बतौर पत्नी के रूप मे रह रही हे। महिला ने अपने पति युसूफ पर बहाने से जसपुर के जगलों मे लाने का आरोप लगाते हुए अपने पति युसूफ व ठाकुद्वारा मुरादबाद के अपने एक दोस्त पर हत्या करने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराया था। महिला का आरोप था कि उस के पति युसूफ ने उस की पिटाई कर दुपटटे से गला घोट कर हत्या करना चाहता था।जिस पर वह बेहोष हो गई फिर उस को होष अस्पताल मे आया।पुलिसनेमहिला की तहरीर पर अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर आरोपीयों की तलाष षुरू करदी थी।
बाईट-जगदीष चन्द्र,एसपी काषीपुर।
Conclusion:अपरपुलिस अधिक्षक डा0 जगदीष चन्द्र ने बताया िकइस मामले मे पुलिस ने ठाकुद्वारा निावासी सहअभियुक्त अली नबी को पुलिस ने हिरासत मे लेलिया हे।पुलिस अभी इस आरोपी से पूछताछ करने मे जुटी हेे।जिसकोकल न्यायालय पेष करेगी।वहीं मुख्यआरोपी युसूफ अभी पुलिस गिरफत से बाहर हे।जिस को जल्द पुलिस गिरफतार करने की बात कह रही हे।साथ ही पुलिस ने आज महिला को न्यायालय के समक्ष पेष कर उस के 164 के बयान दर्ज कराये।
Last Updated : Nov 16, 2019, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.