काशीपुर: नगर में विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों की आमद के लिए पुरातत्व अधिकारियों की आंखें तरसती रही. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी सांस्कृतिक धरोहर को लेकर लगाई गई इस प्रदर्शनी के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में बीते 19 नवंबर से आगामी 25 नवंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को तीन दिन पूर्व ही आज समाप्त कर दिया गया.
बता दें कि 19 नवंबर को इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ कुमाऊं मंडल आयुक्त राजीव रौतेला ने किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर सप्ताह मनाने का उद्देश्य लोगों में सांस्कृतिक विरासत और स्मारकों की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरुकता बढ़ाना था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में आयोजित इस छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्देश्य स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को स्मारकों के इतिहास के रूबरू करवाना था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः नेताओं को लगने लगी ठंड, देहरादून में 4 दिसंबर से होगा शीतकलीन सत्र
वहीं, पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर के विभिन्न स्कूलों के साथ ही स्थानीय संगठनों से सम्पर्क साधकर उन्हें प्रदर्शनी में आने का न्योता दिया था. लेकिन लोगों की इसमें कोई दिलचप्सी नहीं होने के कारण इसे समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया.