खटीमा: कोरोना महामारी के बाद आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. देश में पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ LPG गैस सिलेंडर के भी दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे आम जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह से फेल हो गई है.
केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने के साथ ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें भी आम जनता को परेशान कर रही हैं. बढ़ती महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है. जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं, आम आदमी के आय स्रोत भी कम हो रहे हैं. आज खाने-पीने की वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं.
महिलाओं का कहना है कि गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के साथ ही जरूरी उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान है. गरीब आदमी अपनी रोजी-रोटी को लेकर परेशान है. वह जीविका नहीं चला पा रहा है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.
पढ़ें: उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार
व्यापारियों का कहना है कि जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से आम जनता के साथ-साथ व्यापारी भी परेशान हैं. अगर यही स्थिति जारी रही तो मजबूरन किसानों के बाद अब व्यापारियों को भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा.