काशीपुरः कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता मुक्ता सिंह ने किसान आंदोलन और स्थानीय स्तर पर विकास के मुद्दे को लेकर आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने देश में पूंजीवादिता और साहूकारिता का आरोप लगाकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
मुक्ता सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर भी पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों ही कृषि कानून किसानों के हित मे नहीं हैं. तीनों ही पूंजीवादिता को बढ़ावा देने वाले हैं. जब कॉरपोरेट फार्मिंग आ जायेगी तो वे छोटे किसानों की खेती अपने अधीन ले लेंगे और उस पर लोन लेकर उसे अपने नाम कर लेंगे. आंदोलन कर रहा किसान यह बताना चाह रहा है कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है.
पढ़ें-आंबेडकर को याद कर बोले पीएम- उनके विचार से हमलोगों को मिल रही ताकत
वहीं, काशीपुर में विकास के मुद्दे पर भी उन्होंने बात रखी की. कहा कि काशीपुर आज भी विकास से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि जब मैंने मेयर का चुनाव लड़ा था तो उस वक्त मेयर का चुनाव लड़ रही उषा चौधरी ने काफी वादे किए थे. लेकिन वे वादे धरातल पर नहीं उतरे. उन्होंने महापौर ऊषा चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों से उन्हें वोट नहीं मिला. वहां साफ-सफाई से लेकर अन्य विकास कार्य नहीं हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विकास का काम साम्प्रदायिकता, धार्मिकता, जातिवादिता को देखकर नहीं किया जाता. सारे शहर में गन्दगी का ढेर लगा है. सड़कें टूटी पड़ी हैं. साथ ही नगर निगम में परिसीमन के बाद सम्मिलित हुए नए क्षेत्र विकास कोसों दूर है.