उधम सिंह नगरः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बार शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 13 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, तीन कंपनी पीएसी समेत जिले के बारह सौ होमगार्ड तैनात किए हैं. साथ ही 1800 सौ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
गौर हो कि उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है.
ये भी पढे़ंःसांसद आदर्श गांव की जनता बोली- सूरत बदली न सीरत, इस बार 'विकास' को देंगे वोट
वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी फोर्स उधम सिंह नगर पहुंच चुकी है. इस बार जिले के 150 से ज्यादा अति संवेदनशील बूथों पर केवल पैरामिल्ट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.