ETV Bharat / state

मेडिकल और इमरजेंसी फ्लाइट के लिए तैयार है पंतनगर एयरपोर्ट

पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन मेडिकल और इमरजेंसी फ्लाइटों के लिए तैयार है. एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से साफ किया गया है कि चार घंटे पूर्व मिली सूचना पर वे एयरपोर्ट को एक्टिव कर देंगे.

Pantnagar Airport
Pantnagar Airport
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:46 AM IST

रुद्रपुर: लॉकडाउन में मेडिकल अथवा अन्य किसी इमरजेंसी फ्लाइट के लिए पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन कितना तैयार है इसे लेकर बैठक हुई. बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी शामिल थे. सूचना मिलने के चार घंटे के अंदर पंतनगर एयरपोर्ट को पूरी तरह एक्टिवेट करने पर चर्चा हुई.

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट पर मेडिकल फ्लाइट आने की संभावना है. फ्लाइट में कोरोना के मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयां और डॉक्टरों के लिए पीपीई किट, मास्क व ग्लब्स होंगे.

बैठक में लॉक डाउन के दौरान मेडिकल अथवा अन्य किसी इमरजेंसी फ्लाइट के आने की स्थिति में एयरपोर्ट प्रबंधन कितना तैयार है, इसको लेकर चर्चा की गई. इसमें कोरोना वायरस से बचाव, यात्रियों को बैठाने में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के साथ जरूरी एहतियात और तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई है. एयरपोर्ट और फ्लाइट के कर्मचारियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके दिशा-निर्देश भी दिए गए.

पढ़ें- THDC ने सरकार की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 10 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में किये जमा

पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर जल्द ही यात्रियों के संपर्क में आने वाले फ्लाइट व ग्राउंड स्टाफ को पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट) किट उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान एयरपोर्ट पर चार डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी. यात्रियों को सिक्योरिटी व चेक इन एरिया में कैसे बैठाया जाएगा, इस पर भी मंथन हुआ. आने वाले यात्रियों को टैक्सी उपलब्ध कराने की अनुमति होगी अथवा नहीं, इस पर एएआई के अनुसार काम किया जाएगा.

डायरेक्टर के मुताबिक पंतनगर एयरपोर्ट बंद नहीं है. एयरपोर्ट मेडिकल फ्लाइट के लिए तैयार है. केवल चार घंटे की पूर्व सूचना पर एयरपोर्ट दोबारा एक्टिवेट हो जाएगा. बैठक में कुमाऊं कमिश्नर/डीएम नीरज खैरवाल, डीएम, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एसीएमओ अविनाश खन्ना, एएआई प्रबंधन, सुरक्षा विभाग व एयर इंडिया के अधिकारी मौजूद रहे.

डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में ट्रेनिंग दे दी गई है. अगर लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ता है और हवाई सेवाएं सुचारू रूप से चलती हैं तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी फ्लाइटों के लिए उनका स्टाफ अभी भी तैयार है.

रुद्रपुर: लॉकडाउन में मेडिकल अथवा अन्य किसी इमरजेंसी फ्लाइट के लिए पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन कितना तैयार है इसे लेकर बैठक हुई. बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी शामिल थे. सूचना मिलने के चार घंटे के अंदर पंतनगर एयरपोर्ट को पूरी तरह एक्टिवेट करने पर चर्चा हुई.

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट पर मेडिकल फ्लाइट आने की संभावना है. फ्लाइट में कोरोना के मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयां और डॉक्टरों के लिए पीपीई किट, मास्क व ग्लब्स होंगे.

बैठक में लॉक डाउन के दौरान मेडिकल अथवा अन्य किसी इमरजेंसी फ्लाइट के आने की स्थिति में एयरपोर्ट प्रबंधन कितना तैयार है, इसको लेकर चर्चा की गई. इसमें कोरोना वायरस से बचाव, यात्रियों को बैठाने में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के साथ जरूरी एहतियात और तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई है. एयरपोर्ट और फ्लाइट के कर्मचारियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके दिशा-निर्देश भी दिए गए.

पढ़ें- THDC ने सरकार की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 10 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में किये जमा

पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर जल्द ही यात्रियों के संपर्क में आने वाले फ्लाइट व ग्राउंड स्टाफ को पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट) किट उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान एयरपोर्ट पर चार डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी. यात्रियों को सिक्योरिटी व चेक इन एरिया में कैसे बैठाया जाएगा, इस पर भी मंथन हुआ. आने वाले यात्रियों को टैक्सी उपलब्ध कराने की अनुमति होगी अथवा नहीं, इस पर एएआई के अनुसार काम किया जाएगा.

डायरेक्टर के मुताबिक पंतनगर एयरपोर्ट बंद नहीं है. एयरपोर्ट मेडिकल फ्लाइट के लिए तैयार है. केवल चार घंटे की पूर्व सूचना पर एयरपोर्ट दोबारा एक्टिवेट हो जाएगा. बैठक में कुमाऊं कमिश्नर/डीएम नीरज खैरवाल, डीएम, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एसीएमओ अविनाश खन्ना, एएआई प्रबंधन, सुरक्षा विभाग व एयर इंडिया के अधिकारी मौजूद रहे.

डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में ट्रेनिंग दे दी गई है. अगर लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ता है और हवाई सेवाएं सुचारू रूप से चलती हैं तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी फ्लाइटों के लिए उनका स्टाफ अभी भी तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.