उधम सिंह नगर :प्रदेश में ग्राम पंचायती चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव संबंधी तमाम तैयारियां पूरी करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीख तय कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि पहले की तरह इस बार भी चरणबद्ध तरीके से चुनाव कराए जाएंगे. जिसके लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. वहीं, इस चुनाव में जहां ग्राम सभा लखनऊ पहले गदरपुरा क्षेत्र से अलग होकर खानपुर क्षेत्र से जुड़ गई है. लिहाजा, इस ग्राम सभा पर सभी राजनीतिक दल अपनी नजर बनाए हुए है.
यें भी पढ़ें:रामनगर: हथिनी लक्ष्मी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के बाद भी नहीं आया सुधार
वहीं, इस चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए संभावित प्रत्याशियों ने भी क्षेत्र भ्रमण शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गदरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा लखनऊ में जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज भी पहुंचे थे, जिन्होंने ग्रामीण से मिलकर उन्हें आगामी चुनाव में विजयी बनाने को कहा. बजाज ने कहा कि उनके द्वार क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं. ऐसे में इस बार भी उन्हें क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया जाए. इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सभा लखनऊ में हाई मार्क्स लाइट भी प्रदान की.
राजेश बजाज ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगर वह फिर से इस क्षेत्र से चुने जाते हैं, तो वह सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरों के अलावा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गावों को डिजिटल गांव बनाना उनकी प्राथमिकता में होगा.