खटीमा: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में बिना वीजा के घुसने का प्रयास करती पाकिस्तानी मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इस महिला को अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पकड़ी गई महिला से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई हैं.
बनबसा स्थित भारत- नेपाल इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर बीती देर रात मैत्री बस में सवार होकर भारत में प्रवेश कर रही एक पाकिस्तानी मूल की महिला को सुरक्षा एजेसियों ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार फरीदा मलिक को अमेरिकी नागरिक भी हासिल है. बताया जा रहा है कि फरीदा के पास पासपोर्ट की फोटोकॉपी थी.
पुलिस की पूछताछ में फरीदा मलिक ने बताया कि उसका पासपोर्ट नेपाल के काठमांडू में रह गया है. दूतावास से पता करने में पता चला कि फरीदा मलिक के पास पासपोर्ट तो है, लेकिन भारत का वीजा नहीं है. फरीदा बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी, जिसे सीमा पर तैनात सुरक्षा एंजेसियों के जवानों ने पकड़ लिया. उसके भारत में घुसने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें-हल्द्वानी से नैनीताल तक बनेगा 12KM लंबा रोप-वे, 20 मिनट में तय होगा 38 KM का सफर
पूछताछ में जांच एजेंसियों को पता चला कि फरीदा मलिक (50) का जन्म पाकिस्तान में हुआ है. 1992 में उन्होंने अपने परिवार संग अमेरिका की नागरिकता ले ली थी. बॉर्डर पर तैनात खुफिया विभाग एवं अन्य जांच एजेंसियां फरीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हैं. साथ ही उसके भारत आने के इरादे व कारणों के बारे में गहनता से छानबीन की जा रही है. वहीं बनबसा थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.