ETV Bharat / state

G20 Meeting: मडुवे की रोटी और भांग की चटनी का स्वाद लेंगे विदेशी मेहमान, पहाड़ की संस्कृति से होंगे रूबरू

उत्तराखंड में 28 मार्च को आयोजित होने वाली जी 20 की बैठक में विदेशी मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए प्रशासन तैयार है. विदेशी मेहमानों का स्वागत ऐसे किया जाएगा, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा. विदेशी मेहमान उत्तराखंड में न सिर्फ पहाड़ की संस्कृति, बल्कि पहाड़ी खान-पान और पहनावे से भी रूबरू होगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:43 PM IST

रुद्रपुर: नैनीताल जिले के रामनगर में 28 मार्च से आयोजित होने जा रही जी20 की बैठक में विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्तराखंड तैयार है. रामनगर में विदेशी मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर और उत्तराखंडी टोपी पहनाकर किया जाएगा. इनता ही नहीं विदेशी मेहमानों को नेशनल-इंटरनेशनल व्यंजनों के साथ उत्तराखंड की मडुवे की रोटी और भांग की चटनी भी परोसी जाएगी.

जी 20 बैठक के लिए उत्तराखंड का सरकारी अमला पूरी तरह तैयार है. जी 20 की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमान विमान से सीधे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका उत्तराखंड संस्कृति के आधार पर स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट पर कुमाऊनी वेशभूषा में महिलाएं अतिथियों का तिलक करेंगी, जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड की टोपी पहनाई जाएगी. इसके बाद सभी मेहमानों को रुद्रपुर से होटल रेडिशन ब्लू ले जाएगा, जहां पर उन्हें पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में 28 मार्च को G20 की पहली बैठक, केंद्रीय मंत्री ने रामनगर में तैयारियों का लिया जायजा

इतना ही नहीं नवरात्रि का व्रत और रोजा रखने वाले मेहमानों के लिए खाने का अलग से प्रबंध किया गया है. प्रशासन ने मेहमानों के खाने-पीने का विशेष ख्याल रखा है. सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि जी20 में शामिल विदेशी मेहमानों का स्वागत अतिथि देवो भव: की तर्ज पर किया जाएगा. जी 20 की बैठक की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

बता दें कि रामनगर में 28 से 30 मार्च तक जी 20 की बैठक आयोजित होगी. इसके अलावा देहरादून जिले के ऋषिकेश में भी जी 20 की दो बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनको लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. रामनगर में जहां विदेश मेहमान उत्तराखंड की कुमाऊं संस्कृति की झलक देखेंगे. वहीं, ऋषिकेश में गढ़वाली संस्कृति से रूबरू होंगे.

रुद्रपुर: नैनीताल जिले के रामनगर में 28 मार्च से आयोजित होने जा रही जी20 की बैठक में विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्तराखंड तैयार है. रामनगर में विदेशी मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर और उत्तराखंडी टोपी पहनाकर किया जाएगा. इनता ही नहीं विदेशी मेहमानों को नेशनल-इंटरनेशनल व्यंजनों के साथ उत्तराखंड की मडुवे की रोटी और भांग की चटनी भी परोसी जाएगी.

जी 20 बैठक के लिए उत्तराखंड का सरकारी अमला पूरी तरह तैयार है. जी 20 की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमान विमान से सीधे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका उत्तराखंड संस्कृति के आधार पर स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट पर कुमाऊनी वेशभूषा में महिलाएं अतिथियों का तिलक करेंगी, जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड की टोपी पहनाई जाएगी. इसके बाद सभी मेहमानों को रुद्रपुर से होटल रेडिशन ब्लू ले जाएगा, जहां पर उन्हें पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में 28 मार्च को G20 की पहली बैठक, केंद्रीय मंत्री ने रामनगर में तैयारियों का लिया जायजा

इतना ही नहीं नवरात्रि का व्रत और रोजा रखने वाले मेहमानों के लिए खाने का अलग से प्रबंध किया गया है. प्रशासन ने मेहमानों के खाने-पीने का विशेष ख्याल रखा है. सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि जी20 में शामिल विदेशी मेहमानों का स्वागत अतिथि देवो भव: की तर्ज पर किया जाएगा. जी 20 की बैठक की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

बता दें कि रामनगर में 28 से 30 मार्च तक जी 20 की बैठक आयोजित होगी. इसके अलावा देहरादून जिले के ऋषिकेश में भी जी 20 की दो बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनको लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. रामनगर में जहां विदेश मेहमान उत्तराखंड की कुमाऊं संस्कृति की झलक देखेंगे. वहीं, ऋषिकेश में गढ़वाली संस्कृति से रूबरू होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.