ETV Bharat / state

खटीमा ब्लॉक में धान क्रय की प्रक्रिया शुरू, किसानों में खुशी की लहर - एडीओ सहकारिता शोभित अग्रवाल

नगर में सरकारी धान तोल केंद्र खुलने के 10 दिन बाद किसानों से धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, इस बार खटीमा में 47 धान तोल केंद्र खोले गए है. जबकि, सरकार ने कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1835 प्रति कुंतल रखा है.

खटीमा ब्लॉक में धान क्रय की प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:46 PM IST

खटीमाः नगर में सरकारी धान तोल केंद्र खुलने के 10 दिन बाद किसानों से धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, इस बार खटीमा में 47 धान तोल केंद्र खोले गए है. जबकि, सरकार ने कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1835 प्रति कुंतल रखा है.

खटीमा ब्लॉक में धान क्रय की प्रक्रिया शुरू

बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में आखिरकार धान खरीद सत्र शुरू होने के 10 दिन बाद धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिससे सीमात क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, सरकार ने क्षेत्र में एक अक्टूबर से धान खरीद केंद्र खुलवा दिए गए थे.जबकि, बारदाना सहित अन्य सुविधाओं के ना होने की वजह से धान की तोल शुरू नहीं हो पाई थी. मॉनसून के चलते धान तोल केंद्रों पर नमी के कारण धान तुलाई नहीं हो पा रही थी. वहीं, धान की फसल की तोल शुरू होने से स्थानीय किसानों की फसल अब धान केंद्र में खुलने लगी है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत 'वॉर' के दूसरे चरण में कहां-कहां होगा 'एक्शन', जानें
किसानों में धान की फसल तुलने से खुशी की लहर है. वहीं, इस बार शासन द्वारा ऑनलाइन धान खरीद की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत 48 घंटे के अंदर ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा.
एडीओ सहकारिता शोभित अग्रवाल का कहना है कि खटीमा तहसील क्षेत्र में इस बार 47 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिसमें 28 कॉपरेटिव , 14 यूसीएफ, दो धान क्रय केंद्र, खाद विभाग और तीन नेफेड के तोल केंद्र लगे हैं.

खटीमाः नगर में सरकारी धान तोल केंद्र खुलने के 10 दिन बाद किसानों से धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, इस बार खटीमा में 47 धान तोल केंद्र खोले गए है. जबकि, सरकार ने कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1835 प्रति कुंतल रखा है.

खटीमा ब्लॉक में धान क्रय की प्रक्रिया शुरू

बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में आखिरकार धान खरीद सत्र शुरू होने के 10 दिन बाद धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिससे सीमात क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, सरकार ने क्षेत्र में एक अक्टूबर से धान खरीद केंद्र खुलवा दिए गए थे.जबकि, बारदाना सहित अन्य सुविधाओं के ना होने की वजह से धान की तोल शुरू नहीं हो पाई थी. मॉनसून के चलते धान तोल केंद्रों पर नमी के कारण धान तुलाई नहीं हो पा रही थी. वहीं, धान की फसल की तोल शुरू होने से स्थानीय किसानों की फसल अब धान केंद्र में खुलने लगी है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत 'वॉर' के दूसरे चरण में कहां-कहां होगा 'एक्शन', जानें
किसानों में धान की फसल तुलने से खुशी की लहर है. वहीं, इस बार शासन द्वारा ऑनलाइन धान खरीद की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत 48 घंटे के अंदर ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा.
एडीओ सहकारिता शोभित अग्रवाल का कहना है कि खटीमा तहसील क्षेत्र में इस बार 47 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिसमें 28 कॉपरेटिव , 14 यूसीएफ, दो धान क्रय केंद्र, खाद विभाग और तीन नेफेड के तोल केंद्र लगे हैं.

Intro:summary- सरकारी धान तोल केंद्र खुलने के 10 दिन बाद खटीमा में धान क्रय केंद्र पर धान तुलना हुआ शुरू। बारदाना सहित अन्य परेशानियों के चलते धान क्रय केंद्रों पर नहीं सुन पा रहा था किसानों का धान।

नोट-खबर एफटीपी में- dhaan kharid shuru- नाम के फोल्डर में है।

एंकर- खटीमा के धान तोल क्रय केंद्रों पर आज धान तोल हुई शुरू। खटीमा में इस बार 47 धाम तोल केंद्र खोले गये है। सरकार ने कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1835 प्रति कुंटल रखा है।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में आखिरकार धान खरीद सत्र शुरू होने के 10 दिन बाद धान तोल केंद्रों में किसानों की फसल तुलना शुरू हो चुकी है। जिससे सीमात क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। हालांकि सरकार द्वारा जहां एक अक्टूबर से धान खरीद केंद्र खुलवा दिए गए थे लेकिन बारदाना सहित अन्य सुविधाओं ना होने की वजह से धान की तौल शुरू नहीं हो पाई थी। वहीं धान तोल केंद्रों पर नमी का भी बहाना बनाकर धान तुलाई नहीं हो पा रही थी। वहीं धान की फसल की तोल शुरू होने की वजह से स्थानीय किसानों की फसल धान को केंद्र में खुलने लगी है। खटीमा तहसील क्षेत्र में इस बार 47 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं। जिसमें 28 कॉपरेटिव , 14 यूसीएफ, दो धान क्रय केंद्र खाद विभाग और तीन नेफेड के तोल केंद्र लगे हैं। धान की फसल तुलने से जहां किसानों में खुशी की लहर है। वहीं इस बार जहां शासन द्वारा ऑनलाइन धान खरीद की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत 48 घंटे के अंदर ही किसानों की फसल का भुगतान सरकार द्वारा किसानों को कर दिया जाएगा।

बाइट- सतीश पाठक किसान

बाइट- शोभित अग्रवाल एडीओ सहकारिता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.