खटीमाः नगर में सरकारी धान तोल केंद्र खुलने के 10 दिन बाद किसानों से धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, इस बार खटीमा में 47 धान तोल केंद्र खोले गए है. जबकि, सरकार ने कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1835 प्रति कुंतल रखा है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में आखिरकार धान खरीद सत्र शुरू होने के 10 दिन बाद धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिससे सीमात क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, सरकार ने क्षेत्र में एक अक्टूबर से धान खरीद केंद्र खुलवा दिए गए थे.जबकि, बारदाना सहित अन्य सुविधाओं के ना होने की वजह से धान की तोल शुरू नहीं हो पाई थी. मॉनसून के चलते धान तोल केंद्रों पर नमी के कारण धान तुलाई नहीं हो पा रही थी. वहीं, धान की फसल की तोल शुरू होने से स्थानीय किसानों की फसल अब धान केंद्र में खुलने लगी है.
ये भी पढ़ेंःपंचायत 'वॉर' के दूसरे चरण में कहां-कहां होगा 'एक्शन', जानें
किसानों में धान की फसल तुलने से खुशी की लहर है. वहीं, इस बार शासन द्वारा ऑनलाइन धान खरीद की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत 48 घंटे के अंदर ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा.
एडीओ सहकारिता शोभित अग्रवाल का कहना है कि खटीमा तहसील क्षेत्र में इस बार 47 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिसमें 28 कॉपरेटिव , 14 यूसीएफ, दो धान क्रय केंद्र, खाद विभाग और तीन नेफेड के तोल केंद्र लगे हैं.