काशीपुरः बीते रोज लोकसभा में नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद फ्लाईओवर को लेकर सियासत तेज हो गई है. इतना ही नहीं अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मामले पर सांसद अजय भट्ट को आड़े हाथों लिया है.
बता दें कि बीते रोज सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर और रुके हुए एक अन्य फ्लाईओवर के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था कि रामनगर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार बीच में ही कार्य छोड़कर चला गया था. जिससे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की गति धीमी हो गई. साथ ही चिंता जताते हुए जल्द ही दोनों फ्लाईओवर के निर्माण की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंः MLA काजी निजामुद्दीन ने सरकार को घेरा, कहा- जनता की समस्याएं दरकिनार
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और काशीपुर विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने कहा कि सांसद अजय भट्ट ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में काशीपुर की चिंता हुई है, लेकिन यह भी एक दिखावा है. क्योंकि, अजय भट्ट की ओर से संसद में यह मामला उठाए जाने से पहले ही एक जनहित याचिका के तहत नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए शहर के मध्य में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ठेकेदार को फरवरी 2021 तक पूरा करने का आदेश दे दिया है. ऐसे में अपनी पार्टी के साथ बचाने के लिए उन्होंने संसद में काशीपुर के फ्लाईओवर से संबंधित मुद्दा उठाया.
उधर, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने काशीपुर के स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक चीमा ने 19 साल के कार्यकाल में केवल एक ही विकास का कार्य फ्लाईओवर के रूप में किया था. 3 साल होने के बावजूद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर 2022 के विधानसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रहा है.
उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई आदि सब घटा दी गई है. उसके बावजूद भी यह फ्लाईओवर नहीं बन पा रहे हैं और उसके लिए सांसद अजय भट्ट को संसद में आवाज उठानी पड़ रही है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की हालत क्या है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार और नगर निगम और नगर पालिका तक सब भ्रष्टाचार में लिप्त है.