काशीपुर: कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एलआईयू कर्मी बताकर एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी की है.
जानकारी के मुताबिक, शिवलालपुर डल्लू गांव निवासी अरविंदर पाल सिंह ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने अपने को एलआईयू कर्मी बताते हुए खुद को उनके पिता का दोस्त बताया था.
पढ़ें- डोमिनोज पर आरोप- वेज की जगह भेजा नॉनवेज पिज्जा, केस दर्ज
आरोपी ने अरविंदर पाल को कहा कि उसे 40 हजार रुपए की जरूरत है, लेकिन अभी उसके पास पैसे नहीं हैं. अगर हो सके तो उसके खाते में वो 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दें. वह यह रकम उसे नकद दे देगा. आरोपी ने अरविंदर पाल को फोन पर एक कोड भेजा था.
अरविंदर पाल के मुताबिक, उसके खाते में 40 हजार रुपए नहीं थे. इसीलिए उसने अपने दोस्त से मदद मांगी और आरोपी द्वारा भेजा गया कोड अपने दोस्त को सेंड कर दिया. दोस्त ने भी अपनी पत्नी के खाते से बताए गए खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. बाद में बैंक से कॉल आने पर पता चला कि एलआईयू के नाम से जो कॉल आई थी वह फर्जी थी. अरविंदर ने कोतवाल चंद्रमोहन सिंह को तहरीर सौंप कर आरोपियों पर कार्रवाई करने और रकम दिलाने की गुहार लगाई है.