खटीमा: चंपावत जनपद के पाटी ब्लॉक के मूनाकोट क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. कार खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वही, तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
चंपावत जनपद के अमोली से पाटी ब्लॉक जा रही एक कार मूनाकोट मटियाली बैंड के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट नीचे खाई में गिर गई. कार खाई में गिरने की सूचना पर पाटी थाना के एसओ अशोक नारायण सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. कार स्वामी ललित जोशी उम्र (32 वर्ष) की कार के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं, पुत्र मनीष जोशी (16 वर्ष) पत्नी आशा (25 वर्ष) और उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: आप प्रवक्ता हेमा भंडारी पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप
वही, चंपावत जनपद में अक्टूबर माह में महज 13 दिनों के भीतर यह तीसरी सड़क दुर्घटना है. इससे पूर्व 13 अक्टूबर को और 14 अक्टूबर को भी सड़क दुर्घटना में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है.