गदरपुर: जिले में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस फरार कैंटर चालक की तलाश कर रही है.
बता दें कि गदरपुर से खटीमा की ओर जा रहे दो युवकों को एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: टिहरी: पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीण, प्रशासन को दी चेतावनी
इस दौरान थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि दो युवक गदरपुर से खटीमा की तरफ जा रहे थे. एक कैंटर चालक की लापरवाही के चलते दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हुई. वहीं कैंटर चालक मौके से फरार है. जिसकी तलाश जारी है.