काशीपुर: नगर में आज एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, आज ट्रेन संख्या 05368 रामनगर से मुरादाबाद जाने के लिए काशीपुर स्टेशन पर आ रही थी. इसी दौरान प्रिया मॉल स्थित रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग अचानक ट्रेन के आगे आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई.
वहीं, सूचना मिलने पर कुछ समय बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग के शरीर के दो टुकड़े हो गए थे. मृतक की शिनाख्त मोहल्ला प्रभु विहार निवासी अतुल सेठी (65) के रूप में हुई है. वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे.
पढ़ें- रामपुर तिराहा कांड: 27 साल बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, 4 फाइलें अभी भी पेंडिंग
बताया जा रहा है कि मृतक की मुख्य बाजार में नगर निगम के पास कॉस्मेटिक की दुकान भी थी. वह दोपहर एक बजे से दुकान से गायब थे. मृतक के पुत्र निर्भय सेठी को सूचित कर जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.