रुद्रपुर: छात्र और छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश देने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी करते हुए कॉलेज गेट पर जमकर प्रदर्शन (NSUI Workers Protest) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आश्वासन के बाद भी अब तक छात्र और छात्राओं को एडमिशन नहीं दिया गया है. जिसके विरोध में उनके द्वारा तालाबंदी की गई है.
सरदार भगत सिंह महाविद्यालय (Rudrapur Sardar Bhagat Singh College) में बीए बीकॉम और बीएससी प्रथम वर्ष में आश्वाशन के बाद भी एडमिशन ना देने पर नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं (Rudrapur NSUI Workers protest) ने महाविद्यालय में संकाय विभागों में तालाबंदी कर नारेबाजी की. तालाबंदी के दौरान कई छात्र और छात्राएं महाविद्यालय के अंदर ही रह गई. विरोध होने के बाद छात्र और छात्राओं को गेट खोल कर बाहर निकाला गया. हालांकि इस दौरान महविधालय के गेट पर एडमिशन देने की मांग को लेकर छात्र नेता डटे रहे.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कई बार एडमिशन की मांग को लेकर छात्रों ने महाविधालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंप गया. लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि 9 सितंबर को एडमिशन किए जायेंगे. लेकिन अब तक एडमिशन नहीं किए गए हैं. जिसके विरोध में महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया.