उधम सिंह नगर: जनपद के बाजपुर महाविद्यालय जल संरक्षण और स्वास्थ्य मिशन को लेकर सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हो गया है. जिसके तहत NCC और NSS के छात्र-छात्राएं लोगों को जल सरंक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करेंगे.
बता दें कि पूरा देश इस समय पेयजल की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में मंगलवार को बाजपुर महाविद्यालय में एनसीसी के छात्र-छात्रों ने जल संरक्षण के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया. ये कार्यक्रम पूरे सात दिनों तक चलेगा. जिसमें छात्र-छात्राएं घर-घर लोगों को जल संचयन के प्रति जागरुक करेंगे.
यह भी पढ़ें-अक्टूबर में होगा मुंबई में बने उत्तराखंड भवन का उद्घाटन, कई मायनों में इमारत है बेहद खास
वहीं, इस कार्यक्रम के तहत पीजी कॉलेज की प्राचार्य कमला चन्याल ने छात्र-छात्राएं की रैली रवाना किया. सात दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम एनसीसी के इंचार्ज डॉ. नागेंद्र द्विवेदी की देख-रेख में चलेगा.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और जल सरंक्षण को लेकर पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राएं आगामी 7 दिन तक लोगों को स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरुक करेंगे.