ETV Bharat / state

खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर, पुलिस प्रशासन हैं चुप - No action against mining mafia in Khatima

खटीमा में खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है, क्योंकि उन्हें पुलिस और प्रशासन का डर नहीं है. खटीमा के मेलाघाट, कुटरी, चकरपुर, बिगराबाग, टेढ़ाघाट सहित कई गांवों में खनन माफिया खेतों को चीरकर मिट्टी निकाल रहे हैं. प्रशासन की तरफ से भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:01 PM IST

Updated : May 16, 2023, 6:41 PM IST

खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर

खटीमा: क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उन्हें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. इसी का नतीजा है कि वे धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं. एक तरफ सरकार ने रात में किसी भी प्रकार के खनन पर पाबंदी लगा दी है, वहीं मिट्टी खनन में लगी ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट और बिना व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाई जा रही हैं. ऐसे में प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा की सड़कों पर अवैध मिट्टी से भरी ट्रॉलिया दौड़ती नजर आ रही हैं. शहर में चारों तरफ अवैध मिट्टी का व्यापार हो रहा है. शहर की नहरों में खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन और पुलिस विभाग की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. दो दिन पहले पुरनापर गांव में ग्रामीणों ने अवैध खनन का विरोध करते हुए गाड़ियों को रोका था. जिसके बाद पुलिस ने केवल एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज करने की कार्रवाई की थी. खटीमा तहसील के मेलाघाट, कुटरी, चकरपुर, बिगराबाग, टेढ़ाघाट सहित कई गांवों में खनन माफिया खेतों से बिना परमिशन के मिट्टी का खनन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खनिज भंडारण के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि उन्होंने खटीमा, नानकमत्ता और झनकईया थाना प्रभारियों को मिट्टी का अवैध खनन रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं और वह खुद भी अवैध खनन रोकने के लिए सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी अगर कहीं चोरी छुपे अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है, तो उसे रोका जाएगा.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में अवैध शराब के साथ दबोचा गया तस्कर, पुलिस ने भेजा जेल

खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर

खटीमा: क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उन्हें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. इसी का नतीजा है कि वे धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं. एक तरफ सरकार ने रात में किसी भी प्रकार के खनन पर पाबंदी लगा दी है, वहीं मिट्टी खनन में लगी ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट और बिना व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाई जा रही हैं. ऐसे में प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा की सड़कों पर अवैध मिट्टी से भरी ट्रॉलिया दौड़ती नजर आ रही हैं. शहर में चारों तरफ अवैध मिट्टी का व्यापार हो रहा है. शहर की नहरों में खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन और पुलिस विभाग की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. दो दिन पहले पुरनापर गांव में ग्रामीणों ने अवैध खनन का विरोध करते हुए गाड़ियों को रोका था. जिसके बाद पुलिस ने केवल एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज करने की कार्रवाई की थी. खटीमा तहसील के मेलाघाट, कुटरी, चकरपुर, बिगराबाग, टेढ़ाघाट सहित कई गांवों में खनन माफिया खेतों से बिना परमिशन के मिट्टी का खनन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खनिज भंडारण के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि उन्होंने खटीमा, नानकमत्ता और झनकईया थाना प्रभारियों को मिट्टी का अवैध खनन रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं और वह खुद भी अवैध खनन रोकने के लिए सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी अगर कहीं चोरी छुपे अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है, तो उसे रोका जाएगा.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में अवैध शराब के साथ दबोचा गया तस्कर, पुलिस ने भेजा जेल

Last Updated : May 16, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.