काशीपुरः आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए काशीपुर आईआईएम (भारतीय प्रबंध संस्थान) में विकास प्रोग्राम लॉन्च किया गया. इस विकास कार्यक्रम में उद्यमी कारोबार की बुनियाद मजबूत करने को नए-नए गुर तो जानेंगे ही, साथ ही कॉरपोरेट सेक्टर में बिजनेस से जुड़े इंडस्ट्री उद्यमी भी ऊंचाइयों पर जाने का प्रशिक्षण ले सकेंगे. आईआईएम द्वारा आयोजित प्रोग्राम में जिले से कई बड़ी कंपनियों के एग्जिक्यूटिव इसका हिस्सा बनकर औद्योगिक जगत के बदलाव और आगे की रणनीतियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. 15 मार्च से शुरू हो रहे इस प्रोग्राम में तकरीबन दर्जन भर कंपनियों से 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र के स्कार्टफार्म स्थित आईआईएम में फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप इससे पहले भी सक्षम और साहस प्रोग्राम के जरिये स्टार्टअप को प्रशिक्षित करती आ रही है. विकास कार्यक्रम विशेष तौर पर कॉरपोरेट सेक्टर को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है.
फीड के सीईओ शिवानन्द दास के अनुसार उधम सिंह नगर में सैकड़ों औद्योगिक इंडस्ट्री हैं. कंपनियों में उत्पादन, मार्केटिंग को बेहतर करने और मुनाफा बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इसका मुख्य मकसद इस सेक्टर में उद्यमिता को विकसित करना है, ताकि इंड्रस्ट्री में उपलब्ध संसाधनों से नए आयाम स्थापित किए जा सकें. इसमें 15 मार्च से शुरू हो रहे प्रोग्राम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, प्रशिक्षण 15 मई तक चलेगा.
पढ़ेंः उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा संकट! हिमालय में दफन प्लूटोनियम पर चिंता बढ़ी
कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों के एमडी से लेकर एग्जिक्यूटिव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. आईआईएम काशीपुर के विकास प्रोग्राम को लेकर जिले की दर्जनों कंपनियां उत्साहित नजर आ रही हैं. इनमें वीपी लेबल, लोहार इंड्रस्ट्रीज, केवीएस ग्रुप ऑफ कंपनी, सिद्धार्थ पेपर मिल, रुद्रपुर साल्वेंट जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन कंपनियों के एमडी, सीनियर मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर और एचआर अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
विकास कार्यक्रम के तहत इस प्रोग्राम में नए उद्यमी व स्टार्टअप शुरू करने वाले भी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए भी देशभर से आवेदन आने शुरू हो गए हैं. आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए नए उद्यमियों को प्रशिक्षिण कार्यक्रम से जोड़ने की कवायद है. इसमें नए स्टार्टअप को मार्केटिंग स्ट्रेटजी, प्रोडेक्टशन, ब्रांडिग के गुर सिखाए जाएंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आईआईएम के बिजनेस गुरु औद्योगिक क्षेत्रों के नई चुनौतियों व कंपनियों में बदलाव का प्रशिक्षण देंगे. इसमें विभिन्न ट्रेनिंंग सेशन संचालित होंगे. यहां औद्योगिक विशेषज्ञ व कॉलेज के एल्यूमिनी भी अनुभव साझा करेंगे. इसमें इनोवेशन लर्निंग, रियल लाइफ केस स्टडी, स्टाक होल्डर के साथ नेटवर्किंग पर विशेष फोकस रहेगा.