खटीमा: टनकपुर की शारदा वन रेंज कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर गुलदार की खाल के साथ एक नेपाली नागरिक को पकड़ा. पकड़े गए नेपाली तस्कर के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
चंपावत जिले की टनकपुर शारदा वन रेंज कर्मियों को मुखबिर की सूचना पर गुलदार की खाल के साथ नेपाली तस्कर को पूर्णागिरि मार्ग से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान ब्रह्मदेव निवासी नेपाल के रूप में हुई है.वन विभाग ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें : सुपर सीडर मशीन से होगी गेहूं की बुआई, धान काटने के बाद अब पराली जलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
एसडीओ आरके मौर्या ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पूर्णागिरि मार्ग पर एक नेपाली तस्कर को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है. नेपाली तस्कर गुलदार की खाल को प्लास्टिक के थैले में रखकर लाया था. वन विभाग की कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार नेपाली तस्कर ने अपनी पहचान बलदेव सार्की, निवासी वार्ड नंबर 9 ब्रह्मदेव नेपाल बताया है.