खटीमा: नेपाल बीते कुछ समय से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र से लगी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पिलर नंबर-811 पर नेपाल के नागरिकों द्वारा कब्जे की कोशिश की जा रही है. इस जमीन के मालिकाना हक को लेकर पहले ही विवाद चल रहा है. जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर नेपाली पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे. एसएसबी द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नशे में धुत नेपाली नागरिकों ने कब्जा छोड़ने से इनकार कर दिया. जिसके बाद एसएसबी द्वारा उन्हें तारबाड़ करने से रोका गया.
बता दें, पिलर नंबर-811 एक विवादित क्षेत्र है. इसकी भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यह क्षेत्र एक तरफ से नेपाल से घिरा है और दूसरी तरफ शारदा नदी क्षेत्र से लगा है. ऐसे में भारतीय लोगों को यहां से जाने के लिए नेपाल से होकर गुजरना पड़ता है. इसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ नेपाली नागरिकों ने यहां पर कब्जा करने का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार बेखौफ नेपाली नागरिकों ने नो मैंसलैंड पर तारबाड़ की कोशिश की है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300
घटना की सूचना मिलते ही नेपाली पुलिस एवं भारतीय एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे. एसएसबी के जवानों ने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन नेपाली नागरिक नहीं मानें. जानकारी मिली है कि नेपाल से आए नागरिकों में कई नशे में धुत थे. अब इस पूरे प्रकरण में दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक होगी.