लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ से लोग परेशान हैं. काफी नुकसान भी हुआ है. कई लोग जहां खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं को तरसे तो कई लोग अपने घरों में फंस गए. ऐसे में एनडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया. एनडीआरएफ कमांडेंट की मानें तो अभी तक टीम सैकड़ों लोगों की जान बचा चुकी है.
दरअसल, पथरी रौह नदी और सोलानी नदी के उफान के बाद लक्सर क्षेत्र में चारों तरफ बाढ़ आई हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की तैनाती की है. जहां कहीं भी एनडीआरएफ की टीम को लोगों के फंसे होने की सूचना मिली रही है, तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है.
एनडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि अभी तक टीम लक्सर क्षेत्र में 168 लोगों का रेस्क्यू कर चुकी है. इसके साथ ही रुड़की क्षेत्र में 68 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उन्हें बोट चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि, कहीं जलस्तर काफी ज्यादा है तो कहीं कम. ऐसी स्थिति में बोट का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में सड़क बनी समुद्र तो उतरी सेना की नाव, ETV Bharat बना ऑपरेशन फ्लड लेट नाइट का हिस्सा
लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने प्रभावितों को बांटा राशनः लक्सर क्षेत्र में बाढ़ की वजह से नगर से लेकर देहात तक लोग परेशान हैं. लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने तहसील परिसर में बाढ़ प्रभावितों को कच्चे राशन की किट बांटी. उन्होंने बताया कि नगरिया क्षेत्र में लोगों को पके हुए भोजन का वितरण भी जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक 516 राशन की किट वितरित की जा चुकी है. जैसे-जैसे राशन की किट लक्सर पहुंच रही हैं, वैसे-वैसे लोगों को बांटी भी जा रही है.
JCB लेकर निकले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियनः पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर के बाढ़ ग्रस्त दस गांवों का दौरा किया. चैंपियन अपने साथ जेसीबी मशीन भी लेकर गए थे. सबसे पहले चैंपियन ने नालों और बाढ़ से बाधित रास्तों को जेसीबी से खुलवाया. इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावितों ग्रामीणों का हाल चाल जाना. चैंपियन ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी आपदा आई है. उन्होंने कहा उनके आग्रह पर सीएम धामी ने यहां का दौरा किया था. इसके बाद पीड़ितों को राशन किट मिलनी शुरू हो गई है.
खटीमा में एसडीएम उदय राज सिंह ने ली बैठकः खटीमा के लोहिया हेड पावर हाउस के गेस्ट हाउस सभागार में एसडीएम उदय राज सिंह ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की. जिसमें यूपी सिंचाई विभाग के जलाशयों की ओर से ज्यादा पानी भरे जाने या पानी छोड़े जाने के कारण नुकसान की जद में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को बचाने के लिए विचार विमर्श किया गया.