काशीपुर: कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है. वहीं 25 मार्च से चल रहे चैत्र नवरात्रि का आज समापन हो गया. लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे. इस दौरान लोगों ने घरों में ही विधि-विधान से पूजा-पाठ के साथ कन्या पूजन किया.
इस बार मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में हर साल लगने वाला चैती मेला कोरोना वायरस महामारी के चलते पहले ही स्थगित कर दिया गया था.
पढ़ें: रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये
मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार महामारी के चलते लॉकडाउन नहीं होता तो आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन लाखों की संख्या में भक्त मां के दर्शन करने आते.