रुद्रपुर: जिला मुख्यालय में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और बॉक्सिंग एसोसिएसन ने यूथ मैन-वुमन बॉक्सिंग नेशनल चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया. 6 दिनों तक चलने वाले नेशनल गेम में देश भर से 38 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. इस प्रतियोगिता में 422 बॉक्सर प्रतिभाग कर रहे हैं. कार्यक्रम से पहले उत्तराखंड के दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी गई.
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जय कोली और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण (आजीवन) और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया.
8 जून से 13 जून तक चलने वाले नेशनल गेम में 17 से 18 वर्ष के खिलाड़ियों को एंट्री दी गई है. इसमें 45 से 81 वेट की 10 अलग अलग केटेगिरी बनाई गई है। देश भर की 38 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में 242 खिलाड़ी पुरुष और 180 खिलाड़ी महिलाएं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल गेम में जूनियर वर्ग में 35 इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी भी यूथ चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं. चैम्पियनशिप में 140 कोच मैनेजर और 85 टेक्निकल ऑफिसरों की मौजूदगी में मैच का आयोजन किया जा रहा है.
भारतीय मुक्केबाजी फेडरेशन के महासचिव जय कोली ने बताया कि पुरुष महिला राष्ट्रीय खेल पहली बार उत्तराखंड में चल रहा है. कैम्प के बाद खिलाड़ियों का चयन इंडिया यूथ टीम के लिए किया जाएगा. जोकि भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल मैचों में करेंगे.
ये भी पढ़ें: कई बार कस्टडी से फरार हो चुका कुख्यात, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में एक के बाद एक नेशनल गेम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है. इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है.
चार बार इंटरनेशनल मैच में मेडल प्राप्त कर चुकी महाराष्ट्र खिलाड़ी ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में खेलना और वहां की भौगोलिक परिस्थितियों से मुकाबला करते हुए मेडल जीतना खिलाड़ी के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है.