गदरपुर: कोरोना से जंग लड़ रहे दिनेशपुर नगर पंचायत के कर्मचारी और पर्यावरण मित्रों को नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार एवं सभासदों ने माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवॉश और फल वितरित किए गए.
कोरोना वायरस के सामने अमेरिका, इटली और फ्रांस जैसे विकसित देशों ने अपने घुटने टेक दिए हैं. वहीं इस वायरस से विश्व में लाखों लोग संक्रमित हैं. जबकि,पूरी दुनिया में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके चलते दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में भारत में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर मैदान में डटे हैं.
पढ़ें-lockdown 2.0: 20 अप्रैल से मिल सकेगी राहत, सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने कहा कि नगर में जो सफाईकर्मी कोरोना वायरस को हराने के लिए सफाई कार्य में लगे हुए हैं वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं. उनको सम्मान देना हम सभी की जिम्मेदारी है.
वहीं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए असली लड़ाई डॉक्टरों के साथ-साथ पर्यावरण मित्र भी लड़ रहे हैं, जो बधाई के पात्र हैं.