ETV Bharat / state

खटीमा: नगरपालिका क्षेत्र में फैला कूड़ा, दुर्गंध के चलते राहगीर हलकान - Municipal municipality becomes garbage

खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों कूड़े का ढेर बनकर रह गया है. सड़कों किनारे पड़े कूड़े को उठाने को तैयार नहीं है. ऐसे में कूड़े से उठती दुर्गंध के चलते राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है.

etv bharat
नगरपालिका बना कूड़े का ढेर
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 12:37 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर पालिका खटीमा क्षेत्र में इन दिनों कूड़ा ही कूड़ा फैला हुआ है. ऐसे में सड़क किनारे जगह-जगह फैले इसे कूड़े से उठती दुर्गंध के चलते राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, सड़क किनारे फैले इस कूड़े को हटाने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद इसके पालिका द्वारा ये कूड़ा नहीं उठाया गया है.

बता दें कि नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रही खींचतान का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है. दोनों के बीच की लड़ाई के चलते शहर में जगह-जगह पर कूड़ा फैला हुआ है. वहीं, नगरपालिका कर्मचारी सड़कों पर फैले कूड़े को उठाने की जहमत भी नहीं उठा रहे है. ऐसे में जगह-जगह फैले इस कूड़े के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए आधे घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े से उठ रही बदबू के कारण उनका सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. कई बार नगर पालिका को इस बारे में अवगत करवाया गया लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं, इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा का कहना है कि वह कुछ समय से बाहर थे और जल्द ही शहर में फैले इस कूड़े को हटा दिया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर पालिका खटीमा क्षेत्र में इन दिनों कूड़ा ही कूड़ा फैला हुआ है. ऐसे में सड़क किनारे जगह-जगह फैले इसे कूड़े से उठती दुर्गंध के चलते राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, सड़क किनारे फैले इस कूड़े को हटाने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद इसके पालिका द्वारा ये कूड़ा नहीं उठाया गया है.

बता दें कि नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रही खींचतान का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है. दोनों के बीच की लड़ाई के चलते शहर में जगह-जगह पर कूड़ा फैला हुआ है. वहीं, नगरपालिका कर्मचारी सड़कों पर फैले कूड़े को उठाने की जहमत भी नहीं उठा रहे है. ऐसे में जगह-जगह फैले इस कूड़े के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए आधे घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े से उठ रही बदबू के कारण उनका सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. कई बार नगर पालिका को इस बारे में अवगत करवाया गया लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं, इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा का कहना है कि वह कुछ समय से बाहर थे और जल्द ही शहर में फैले इस कूड़े को हटा दिया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.

Last Updated : Jul 12, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.