खटीमाः देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों हो रहे उत्तरायणी मेले राजनीतिक दलों के नेताओं को अपनी छुपी प्रतिभाओं को दिखाने का माध्यम बनते जा रहे हैं. जहां मंगलवार को हल्द्वानी में उत्तरायणी मेले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य किया, वहीं आज खटीमा उत्तरायणी मेले में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने मंच से पहाड़ी गीत गाकर जनता को अपनी प्रतिभा दिखाई.
यह भी पढ़ेंः मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
इस दौरान सांसद भट्ट ने उत्तरायणी मेले में अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुफ्त उठाया. साथ ही उत्तरायणी पर्व पर प्रदेशभर में होने वाले कार्यक्रमों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के संस्कृति के हस्तांतरण में बेहद महत्वपूर्ण बताया.
इसके साथ ही सांसद के साथ कार्यक्रम में खटीमा विधायक ने भी उत्तरायणी पर्व के कार्यक्रमों को संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण बताया. वहीं खटीमा में होने वाले उत्तरायणी मेले में क्षेत्र के हजारों लोगों की उपस्थिति को अपनी संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक बताया.
कॉलेजों में मोबाइल बैन करने का किया समर्थन
उत्तरायणी मेले में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस अवसर पर नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा पार्टी आलाकमान के निर्देश पर 16 जनवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी. सभी भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण समर्थन कर उनके नेतृत्व में 2022 में दोबारा प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने का प्रयास करेंगे.
वहीं वे कॉलेजों में मोबाइल फोन बैन करने के बयान का भी समर्थन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने छात्रों के हित में कदम उठाया है, क्योंकि क्लास रूम में पिक्चर, इंटरनेट व अन्य चीजों का छात्रों द्वारा देखने के मामले सामने आए हैं. इसलिए सिर्फ पढ़ाई के दौरान अगर मोबाइल बैन हो रहा है तो इसके सार्थक परिणाम भविष्य में सामने आएंगे. इससे छात्र अपना ध्यान पढ़ाई में एकाग्र करने में सफल भी होंगे.