खटीमा: सांसद अजय भट्ट ने सितारगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. सरकार द्वारा वितरित की जा रही कोरोना किट सितारगंज अस्पताल को नहीं मिलने से सांसद नाराज हुए. सांसद ने जिला आयुष अधिकारी को फोन कर फटकार लगाई.
नैनीताल सांसद अजय भट्ट, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा और खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के चलते सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. सांसद ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीजों के देखभाल करने के निर्देश दिए. इस दौरान सासंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक राजेश आर्या ने बताया कि सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अभी तक कोरोना किट उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जिस पर सांसद अजय भट्ट ने जिला आयुष अधिकारी आशुतोष पंत को फोन कर फटकार लगाई.
पढ़ें- हेरोइन तस्करी के मामले में हरियाणवी मॉडल सहित दो गिरफ्तार
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना इलाज के लिए सितारगंज में स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था की गई है. गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना किट दी जा रही है. कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे यहां के लोगों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े.