काशीपुर: मोबाइल शोरूम में हुई सेल्सगर्ल पिंकी रावत की हत्या के बाद मृतका के घर राजनेताओं का पहुंचना लगातार जारी है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बीते रोज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बाद अब नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट भी सोमवार शाम पिंकी रावत के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी.
नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने इस हत्याकांड को जघन्य एवं अमानवीय कृत्य बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री काफी चिंतित हैं और पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने घटना का जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई है.
पढ़ें- काशीपुर: दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि हमें इस पूरे मामले के खुलासे को लेकर पुलिस को समय देना चाहिए और किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिंकी के परिजनों द्वारा पुलिस की पेट्रोलिंग क्षेत्र में न होने की बात कही गई. इस संबंध में उन्होंने खुद डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी से भी फोन पर बातचीत की है.
बता दें, पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए 5 टीमें गठित की हैं, जिसमें एसओजी, स्थानीय पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने वाली टीम शामिल है. वहीं, मृतका के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.