रुद्रपुर: देश में बढ़ रही कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में भी अलर्ट जारी है. स्वास्थ्य महकमा लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं जो विदेश से यात्रा कर लौटे कर आए हैं. पंतनगर एयरपोर्ट पर 27 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों को तैनात किया गया है. इस दौरान एयरपोर्ट पर अब तक 5000 से अधिक यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा चुकी है. जिसमें 10 फीसदी लोग विदेशी सैर सपाटा कर लौटे हैं, या फिर विदेशी यात्री हैं.
बता दें कि देश में ही नहीं उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के संदिग्धों के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य महकमा लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं जो विदेश यात्रा करके लौटे हो या पीड़ित व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे हैं. जिसको देखते हुए पंतनगर एयरपोर्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें और उत्तर प्रदेश राममूर्ति की एक टीम लगातार यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग कर रही है.
टीम में छह डॉक्टर मौजूद हैं, जो थर्मल स्कैनिंग करने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दे रहे हैं. यही नहीं भारतीय विमानपत्तन भी भारत सरकार को डाटा भेज रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट में अब तक 5638 यात्रियों की थर्मल स्कैनिग की जा चुकी गई है.
ये भी पढ़ें: 'आसमानी आफत' से किसानों की कमर टूटी, फलों पर पड़ा बुरा असर
वहीं एयरपोर्ट डारेक्टर एसके सिंह ने बताया कि 27 जनवरी से एयर पोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है. अब तक तीन टीमों द्वारा 5638 यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह तैयार है. एयरपोर्ट के पास ही एक विशेष बोर्ड है, जिसमें कोरोना वायरस से प्रभावित किसी भी यात्री को विशेष बोर्ड में ले जाया जाएगा.