काशीपुर: कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी और उसके मां व पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है.
काशीपुर नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति ने 3 माह पहले लक्ष्मीपुर पट्टी माजरा निवासी शरीफ अहमद का मकान किराए पर लिया था. पीड़िता ने बताया कि मकान मालिक का बेटा साने आलम अक्सर अपने मकान पर आया करता था. उसका पति मजदूरी का कार्य करने घर से चला जाता था. उसी बीच साने आलम ने उसे झांसे में लेकर मौके का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि जब उसके इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि वो उससे शादी कर लेगा. इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर अक्सर पीड़िता का शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने एक दिन दोनों को एक साथ देख लिया, जिसके चलते उसके पति ने उसे तलाक दे दिया.
पढ़ें- अज्ञात कारणों के चलते महिला ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
तलाक देने के बाद जब पीड़िता ने साने आलम से उसके साथ निकाह करने के लिए कहा कि तो उसकी मां और पिता ने उसे आश्वासन दिया कि तू पहले 3 महीने 10 दिन की इद्दत कर ले, उसके बाद तेरा निकाह साने आलम के साथ कर दिया जाएगा. लेकिन अब साने आलम तथा उसके परिजन विवाह नहीं कराना चाहते हैं. आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि साने आलम के माता-पिता ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने साने आलम व उसके पिता शरीफ अहमद तथा उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.