रुद्रपुर: किच्छा में सूरजमल कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल न करने को लेकर विधायक राजेश शुक्ला ने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. शुक्रवार को सूरजमल कॉलेज में नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की. जिसका शुभारंभ विधायक राजेश शुक्ला ने किया.
किच्छा के सूरजमल कॉलेज में 100 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा यहां 32 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 50 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अब कोविड संक्रमित मरीज को किच्छा में ही उचित इलाज मिलेगा. अब मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
पढ़ें- हालात बेकाबू: बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 9642 नए मामले, 137 की हुई मौत
टनकपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
चंपावत जिले के सीमांत इलाके टनकपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. बावजूद इसके लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने टनकपुर नगर में फ्लैग मार्च निकाला.
पुलिस ने इस दौरान आम जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू में आम लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.