खटीमा: सीमांत क्षेत्र में खेतलसंडा गांव को मेला घाट एनएच से जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है. करोड़ों की लागत से बन रही 5 किलोमीटर लंबी सड़क में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है. साथ ही ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया.
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र में 2.5 करोड़ की लागत से खेतलसंडा गांव को मेलाघाट एनएच से जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण हो रहा है. इस लिंक रोड के निर्माण में काफी समय से ग्रामीणों द्वारा गुणवत्ता की शिकायत की जा रही थी. इन शिकायतों के बाद खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान विधायक ने सड़क निर्माण में काफी अनियमितताएं पाई. साथ ही मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्कालीन कमियों को दूर करने को आदेशित किया है. विधायक ने ठेकेदार को चेताते हुए कहा कि अगर मानक के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं होगा तो वह केस दर्ज कराएंगे.