काशीपुरः गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर के विकास से संबंधित कई सवाल पूछे. जिनमें सीवर लाइन निर्माण, विद्यालयों में भवनों की जर्जर स्थिति, पार्कों के सौंदर्यीकरण, पार्किंग व्यवस्था, सड़क मार्ग समेत कई मुद्दे शामिल रहे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से स्वीकृत 6 घोषणाओं के लिए जारी धनराशि का सवाल भी उठाया.
काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गैरसैंण बजट सत्र में काशीपुर के विकास को लेकर कई सवाल पूछे हैं. जिसमें शहरी विकास मंत्री से पूछा कि काशीपुर में सीवर लाइन के निर्माण और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए कौन सी योजना बनाई गई है?
ये भी पढ़ेंः भराड़ीसैंण विधानसभा में आयोजित बजट सत्र रहा ऐतिहासिक: प्रेमचंद अग्रवाल
जिस पर उन्हें लिखित रूप से जवाब दिया गया कि एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से मिलने वाली लोन की सुविधा के तहत पहले चरण के विकास कार्यों में काशीपुर शहर को शामिल किया गया है. जबकि, लोन की प्रक्रिया गतिमान है.
ये मांगें रखी सामने-
- काशीपुर के लक्ष्मीपुर माइनर गंदा नाले का निर्माण.
- काशीपुर-रुद्रपुर मार्ग को क्रॉस कर रही द्रोणा सागर नहर पर बाईपास निर्माण.
- पार्कों के सौंदर्यीकरण और पार्किंग का निर्माण.
- प्राथमिक, उच्च प्राथमिक हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों के जर्जर भवन के मरम्मत कार्य.
- एस्कॉर्ट फॉर्म के दस एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना.
- मुख्य मार्गों पर पथ प्रकाश व्यवस्था का नवीनीकरण.
- कोऑपरेटिव सेक्टर के तहत 10 हजार मैट्रिक टन क्षमता की शुगर मिल की स्थापना.
- करीब 15 किलोमीटर की विभिन्न सड़कों का हॉट मिक्स से निर्माण.
- ढेला नदी के पीछे की तरफ गैबीया नाले को पक्का कराने की मांग शामिल है.