काशीपुर: विश्व के साथ-साथ देश में फैले कोरोना वायरस के खिलाफ हर कोई जंग लड़ रहा है. हर कोई इससे निपटने के लिए नए-नए उपाय सुझा रहा है. इस बीच काशीपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक उपाय सुझाया है. जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश में पान मसाला, गुटका और च्यूंगम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
बता दें कि, पिछले दिनों जमातियों के द्वारा पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्र व्यवहार और उनके ऊपर थूकने का मामले सामने आया थे. उन्होंने कहा कि पान-मशाना खाकर जगह-जगह थूकने से संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा रहता है. ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही सरकार का समर्थन करते हुए विधायक ने इन सामानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार का उदाहरण दिया.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, श्रद्धालु करेंगे ऑनलाइन दर्शन
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुटखा और पान-मसाला से कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. संक्रमित व्यक्ति अगर इनका इस्तेमाल करता है तो वह किसी ना किसी जगह थूकता है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने तंबाकू उत्पादों के साथ ही पान मसाला और च्यूंगम पर पूरा प्रतिबंध लगा दिया है.