काशीपुर: भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने काशीपुर विधानसभा से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान, नगर की सड़कों पर घूमते आवारा जानवरों, नगर में बढ़ती ई-रिक्शाओं, नगर में जलभराव की समस्या, अमृत योजना के अंतर्गत कनेक्शनों, लॉकडाउन के बाद नशे की बढ़ती आशंकाओं पर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन के कारण ठप पड़े कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: उत्तराखंड में बसों से सफर महंगा, यहां जानें कितना चुकाना होगा किराया
विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर में दो फ्लाई ओवर का निर्माण काफी लंबे समय से लटका हुआ है. जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम नजदीक है और क्षेत्र में लक्ष्मीपुर माइनर का निर्माण न होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है. जिसके निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है.