रुद्रपुर: पुलिस द्वारा प्रदेश के 13 जिलों में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. साल 2013 में नानकमत्ता थाना क्षेत्र से युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी. जिसे पुलिस ने सात साल बाद देहरादून से बरामद किया है. महिला ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चें भी है. इस दौरान टीम द्वारा महिला को उसके परिजनों से फोन पर बातचीत भी कराई. जल्द ही उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र से 22 वर्षीय लीला गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा नानकमत्ता पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी गई थी. पुलिस के काफी खोजबिन के बाद युवती का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
वहीं, बीते दिनों पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर की खटीमा टीम द्वारा थाना नानकमत्ता मे पंजीकृत एफआइआर सं0 138/13 धारा 365 में गुमशुदा युवती लीला को देहरादून से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़े: दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली गुनाहों की सजा, 10 साल की जेल
पुलिस पूछताछ में लीला देवी ने टीम को बताया कि घर से भागने के बाद उसने संजय सिंह प्रेम विवाह कर लिया था. जिसकी वजह से मेरे परिवार वाले खुश नहीं थे. जिसके बाद से आजतक अपने घर नहीं गई. उसकी पांच और तीन साल की दो बेटियां भी है. वह अपने पति और बच्चों के साथ खुश है. वहीं, पुलिस ने लीला देवी की बात परिजनों से करवाई. जिसपर परिजनों ने ऑपरेशन स्माइल टीम को धन्यवाद दिया और उन्हें उनकी बेटी से जल्द मुलाकात का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़े: दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली गुनाहों की सजा, 10 साल की जेल
वहीं, ऑपरेशन स्माइल के इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि 2013 में एक 22 वर्षीय युवती नानकमत्ता क्षेत्र से गायब हो गयी थी. जिसके बाद टीम स्माइल द्वारा उसे देहरादून से बरामद किया गया है. महिला द्वारा बताया गया कि उसने विवाह कर लिया है और उसके दो बच्चे भी है.