रुद्रपुरः जिले में एक ट्रेन पर पथराव कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में तीन नाबालिग बच्चों ने पथराव कर दिया. इस दौरान ट्रेन के शीशे टूट गए. मामले में आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दिल्ली से काठगोदाम आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में रूद्रपुर के छतरपुर के पास अज्ञात लोगों द्वारा पथराव कर दिया, जिसमें ट्रेन के ऐसी कोच में लगे शीशे टूट गए. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंम्प मच गया.
घटना की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस पर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब पांच किमी की दूरी पर पथराव किया गया.
यह भी पढ़ेंः दिनदहाड़े तीन लोगों का बदमाशों ने किया अपहरण, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
इससे एसी कोच के शीशे टूट गये. मामले में रेलवे पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरपीएफ प्रभारी आरके भारद्वाज ने बताया कि सोमवार सुबह 10:15 बजे रुद्रपुर स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस काठगोदाम के लिए निकली थी.
करीब पांच किमी. की दूरी तय करने पर सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस पर किसी ने पथराव कर दिया है. जिससे एसी कोच के शीशे भी टूट गये हैं. वहीं, जब आरपीएफ मौके पर पहुंची तो तीन नाबालिग खेत में छिपते हुए दिखाई दिए. ऐसे में जब तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने पथराव करने की बात कबूल ली. इसके चलते तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.