खटीमाः अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर छापा मारने गई वन कर्मियों की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. आरोप है कि खनन माफियाओं ने वन दरोगा संतोष भंडारी और उत्तम राणा से हाथापाई भी की और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली. हालांकि, वन कर्मी एक खनन माफिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने में कामयाब भी रहे. वहीं, पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को थाना झनकईया के नगरा तराई गांव से सटे खटीमा वन रेंज के जंगल से अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिली. जिस पर बीती देर रात वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. वन कर्मियों को देखते वन तस्कर और माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली भागने लगे. इस दौरान टीम ने अवैध मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से पकड़ा.
ये भी पढ़ेंः खनन माफिया की करतूत: मंदाकिनी के ऊपर बना डाली सड़क, धारा रोककर चीर रहे नदी का सीना
ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाने के लिए खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. साथ ही वन कर्मियों से वन दरोगा संतोष भंडारी और उत्तम राणा से हाथापाई कर दी. जिसमें उनकी वर्दी भी फट गई. बमुश्किल वन विभाग की टीम एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक वन माफिया को पकड़कर रेंज ऑफिस पहुंची.
पीड़ित वन कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने मान सिंह धामी व तीन अन्य पर आईपीसी की धारा 332, 353, 186, 504 506 के साथ 3/57 अवैध खनन व वन अधिनियम की धारा 26 में मुकदमा दर्ज किया. गिरफ्तार वन माफिया मान सिंह धामी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.