ETV Bharat / state

उत्तराखंड के प्रवासियों का खटीमा बॉर्डर पर हो रहा कोविड-19 टेस्ट - कोरोना निगेटिव रिपोर्ट से प्रवेश

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की चेकिंग व कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के दूसरे राज्य से आ रहे लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

covid-19-test
covid-19-test
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 4:55 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गये हैं. खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की चेकिंग व कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. इस दौरान बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के दूसरे राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

उत्तराखंड प्रवासियों का खटीमा बॉर्डर पर हो रहा कोविड-19 टेस्ट.

बता दें कि, राज्य सरकार की ओर से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान आदि राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है.

खटीमा के यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस टीम की ओर से लगातार यूपी से आने वाले लोगों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ली जा रही है. रिपोर्ट न होने पर उन्हें वापस भेजा जा रहा है. साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना जांच: होम कलेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर पर ‘नो रिस्पांस’

तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार खटीमा के यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है जो उत्तराखंड के प्रवासियों का कोरोना टेस्ट कर रही है. वहीं, यूपी व अन्य कोरोना प्रभावित राज्यों से उत्तराखंड आ रहे नागरिकों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है, रिपोर्ट न देने पर उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

बॉर्डर पर चंपावत प्रशासन अलर्ट

वहीं, चंपावत के जगबुड़ा पुल पर स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड में आ चुका है. नायब तहसीलदार टनकपुर के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें लगातार हर आने जाने वाले की चेकिंग कर रही है. साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी लोगों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है.

टनकपुर तहसील की नायब तहसीलदार पिंकी आर्या के अनुसार बनबसा जगबुड़ा बॉर्डर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगो की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. रिपोर्ट साथ नहीं लाने वाले लोगों को वापस भेजा जा रहा है.

कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

वहीं, नैनीताल और चंपावत में नाइट कर्फ्यू के कारण सीमांत जनपद खटीमा के बाजार में रोज से कई गुना ज्यादा भीड़ देखने को मिली. आम जनता में भी खटीमा में कर्फ्यू लगने की आशंका के चलते आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने की होड़ लगी रही. जिसके चलते कोविड के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बाजार में उड़ती दिखाई दी.

खटीमा के तहसीलदार युसूफ अली का कहना है कि बाजारों में उमड़ी भीड़ से कोविड नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. इसलिए उन्होंने खटीमा कोतवाल को निर्देशित किया है कि वह जल्द से जल्द बाजार में कोविड नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें.

खटीमा: उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गये हैं. खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की चेकिंग व कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. इस दौरान बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के दूसरे राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

उत्तराखंड प्रवासियों का खटीमा बॉर्डर पर हो रहा कोविड-19 टेस्ट.

बता दें कि, राज्य सरकार की ओर से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान आदि राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है.

खटीमा के यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस टीम की ओर से लगातार यूपी से आने वाले लोगों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ली जा रही है. रिपोर्ट न होने पर उन्हें वापस भेजा जा रहा है. साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना जांच: होम कलेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर पर ‘नो रिस्पांस’

तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार खटीमा के यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है जो उत्तराखंड के प्रवासियों का कोरोना टेस्ट कर रही है. वहीं, यूपी व अन्य कोरोना प्रभावित राज्यों से उत्तराखंड आ रहे नागरिकों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है, रिपोर्ट न देने पर उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

बॉर्डर पर चंपावत प्रशासन अलर्ट

वहीं, चंपावत के जगबुड़ा पुल पर स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड में आ चुका है. नायब तहसीलदार टनकपुर के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें लगातार हर आने जाने वाले की चेकिंग कर रही है. साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी लोगों से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है.

टनकपुर तहसील की नायब तहसीलदार पिंकी आर्या के अनुसार बनबसा जगबुड़ा बॉर्डर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगो की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. रिपोर्ट साथ नहीं लाने वाले लोगों को वापस भेजा जा रहा है.

कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

वहीं, नैनीताल और चंपावत में नाइट कर्फ्यू के कारण सीमांत जनपद खटीमा के बाजार में रोज से कई गुना ज्यादा भीड़ देखने को मिली. आम जनता में भी खटीमा में कर्फ्यू लगने की आशंका के चलते आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने की होड़ लगी रही. जिसके चलते कोविड के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बाजार में उड़ती दिखाई दी.

खटीमा के तहसीलदार युसूफ अली का कहना है कि बाजारों में उमड़ी भीड़ से कोविड नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. इसलिए उन्होंने खटीमा कोतवाल को निर्देशित किया है कि वह जल्द से जल्द बाजार में कोविड नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें.

Last Updated : Apr 26, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.