काशीपुर: नगर में देर शाम व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है.
दरअसल, देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर रोड स्थित केलामोड़ पर एक स्कूटी के साथ एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त महेश मासीवाल (47) पुत्र स्व. देवीदत्त शर्मा निवासी चामुंडा विहार कॉलोनी के रूप में हुई है. महेश की रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास इलेक्ट्रोनिक की दुकान है. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. हादसे से परिवार में कोहराम है.
पढ़ें: दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही प्रवासियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई मोहन चंद के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह वह स्टेडियम के पास स्थित इलेक्ट्रोनिक दुकान खोलने गए थे. दुकान पर लड़के को बैठा कर किसी व्यक्ति को रामनगर रोड स्थित केला मोड़ पर प्लाट दिखाने चले गए. जहां से वह वापस नहीं लौटे. दोपहर जब वह खाना खाने अपने घर नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन की तो महेश की कोई खोज खबर नही मिली. चिंतित परिजनों ने महेश की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी.
वहीें, सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा. महेश का मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है.