ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक में जन प्रतिनिधियों के न पहुंचने से बच्चों में छाई मायूसी

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर स्कूली बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, लेकिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के ना आने से बच्चों में खासा मायूसी दिखी.

नुक्कड़ नाटक में जन प्रतिनिधियों के न पहुंचने से बच्चों में छाई मायूसी
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:33 PM IST

काशीपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर जहां काशीपुर को पहले पायदान पर लाने की कवायद चल रही हैं. वहीं, महापौर और नगर आयुक्त के पास जनजागरुकता के लिए चलाए जा रहे नुक्कड़ नाटक को देखने की भी फुर्सत नहीं है. ऐसे में स्कूली बच्चों में खासा मायूसी देखने को मिली.

नुक्कड़ नाटक में जन प्रतिनिधियों के न पहुंचने से बच्चों में छाई मायूसी

बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने स्वछता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी थी. इस दौरान नगर की महापौर और नगर आयुक्त नहीं पहुंच सके. वहीं, प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार नगर के विभिन्न स्कूलों में पॉलिथीन के खिलाफ स्कूली बच्चों के द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. लेकिन नगर आयुक्त और महापौर के न आने से बच्चों में मायूसी दिखी.

वहीं, काशीपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा की प्रधानाचार्य साधना चौहान ने बताया कि, मंगलवार को स्कूली बच्चों ने पॉलीथिन और प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने का संदेश देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. जिसको लेकर महापौर उषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी को अवगत करा दिया गया था. लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

काशीपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर जहां काशीपुर को पहले पायदान पर लाने की कवायद चल रही हैं. वहीं, महापौर और नगर आयुक्त के पास जनजागरुकता के लिए चलाए जा रहे नुक्कड़ नाटक को देखने की भी फुर्सत नहीं है. ऐसे में स्कूली बच्चों में खासा मायूसी देखने को मिली.

नुक्कड़ नाटक में जन प्रतिनिधियों के न पहुंचने से बच्चों में छाई मायूसी

बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने स्वछता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी थी. इस दौरान नगर की महापौर और नगर आयुक्त नहीं पहुंच सके. वहीं, प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार नगर के विभिन्न स्कूलों में पॉलिथीन के खिलाफ स्कूली बच्चों के द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. लेकिन नगर आयुक्त और महापौर के न आने से बच्चों में मायूसी दिखी.

वहीं, काशीपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा की प्रधानाचार्य साधना चौहान ने बताया कि, मंगलवार को स्कूली बच्चों ने पॉलीथिन और प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने का संदेश देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. जिसको लेकर महापौर उषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी को अवगत करा दिया गया था. लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

Intro:Summary- स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के चलते पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिए स्कूली बच्चों ने आज काशीपुर नगर निगम में एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी लेकिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से स्कूली बच्चों को मायूसी हाथ लगी। इस दौरान बच्चों के द्वारा पॉलिथीन मुक्त करने के उद्देश्य से किये गए नुक्कड़ नाटक की वहां मौजूद सभी ने तारीफ की।

एंकर- स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर काशीपुर को प्रथम पायदान पर लाने की कवायद में अपना योगदान देने निकले राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा के बच्चों के प्रतिभा व उनके द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक को देखने का काशीपुर की महापौर और नगर आयुक्त को समय नहीं मिल सका। कई बार समय देने के बावजूद भी नगर निगम परिसर में आयोजित बच्चों के नुक्कड़ नाटक में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर बच्चे काफी मायूस हो गए। काफी देर तक कड़ी धूप में महापौर और नगर आयुक्त का इंतजार करने के बाद जब इन नौनिहालों पॉलिथीन के खिलाफ अपने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी तो हर कोई दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने पॉलिथीन के खिलाफ एक रैली भी निकाली और दुकानों पर जाकर हाथ जोड़कर दुकानदारों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की।

Body:वीओ- आपको बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री ने पॉलिथीन मुक्त बनाने की मुहिम छेड़ी है जिसको लेकर प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार भी सख्त नजर आ रही है। प्रदेश सरकार के द्वारा स्कूलों में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान को लेकर स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और स्कूली बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाए जाने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है लेकिन काशीपुर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर आज काशीपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा की प्रधानाचार्य साधना चौहान आज दर्जनों बच्चों के साथ पॉलीथिन बाग प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संदेश देने वाले नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति लेकर नगर निगम परिसर में पहुंची थी। उनके मुताबिक उन्होंने इस बारे में नगर निगम महापौर उषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी से वार्ता कर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया था। स्कूली बच्चों को उनकी मौजूदगी को लेकर खासा उत्साह था लेकिन निगम में पहुंचने के बाद जब सभी को पता चला कि दोनों ही मौके पर मौजूद नहीं है तो प्रधानाचार्य साधना चौहान ने ऊषा चौधरी से फोन पर वार्ता की। इसके बाद उषा चौधरी के द्वारा नहीं आने के बाद की गई। जिसे सुनकर मौके पर मौजूद मासूम निराश होकर काफी देर इंतजार के बाद जब उन्होंने नाटक का मंचन किया तो मौजूद ताली बजाने को मजबूर हो गए। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक कर रहे छात्र विनय कुमार ने बताया कि वह इस नुक्कड़ नाटक की पिछले 15 दिनों से बिना छुट्टी किए तैयारी कर रहे हैं लेकिन आज महापौर उषा चौधरी व नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी के मौके पर मौजूद न रहने से उसे व उसके साथियों को काफी निराशा हुई है।
बाइट- साधना चौहान,प्रधानाचार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा
बाइट- विनय कुमार, मंचन करने वाला छात्रConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.