काशीपुर: शहर के बीचों-बीच स्थित पुरानी सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. एक दुकान में लगी आग एक के बाद एक कई फड़ों को अपने चपेट में लेती चली गई. इस भीषण आग में करीब 40 फड़ जलकर स्वाहा हो गए. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, कोतवाल और एसडीएम के साथ दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पहले एक दुकान में लगी आग
दरअसल काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी में रात साढ़े दस बजे अचानक शॉर्ट-सर्किट से एक फड़ में आग धधक उठी. आग ने देखते ही देखते अन्य फड़ों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया. आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
संकरी गली के कारण नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाजार तो पहुंच गई, लेकिन संकरा रास्ता होने के कारण दमकल कर्मियों को घटनास्थल तक वाहन ले जाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान देखते ही देखते करीब 40 दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं. बताया जा रहा है कि आग से कपड़े, फल, खाना, चाय शॉप, मसाला समेत सब्जी आदि की दुकानें जलकर राख हो गईं.
ये भी पढ़ें: बेटे की नौकरी के लिए बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास
स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों द्वारा कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक छोटे व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया. बताया जा रहा है कि आग लगने दौरान एक चाय की दुकान में रखे दो सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए. इससे अफरा-तफरी के साथ भगदड़ मच गई.
बिजली विभाग पर गंभीर आरोप
वहीं, पुलिस को दमकल वाहन के लिए रास्ता बनाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. फायर बिग्रेड कर्मियों को चीमा चौराहा से किला मोहल्ला होते हुए घटनास्थल तक जाना पड़ा. इसमें काफी समय बर्बाद हुआ. दुकानदारों ने आग से बचाव के लिए दुकानों से सामान निकालना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक बिजली विभाग के लोग इन फड़ वालों को सुविधा शुल्क लेकर फर्जी कनेक्शन देते हैं. इसकी एवज में बिजली विभाग के कर्मचारी इन फड़ वालों से पैसे लेते हैं.