ETV Bharat / state

विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Dowry harassment case in Kashipur

काशीपुर में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

married-woman-accused-of-dowry-harassment-by-in-laws-in-kashipur
विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 6:56 PM IST

काशीपुर: एक विवाहिता ने तहरीर देकर पति व जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया उसकी जेठानी सुचिता व उसके पति का प्रेम प्रसंग चल रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुंडेश्वरी के एस्कार्ट फार्म के रहने वाली संध्या पुत्री सुधांशु बनर्जी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 13 साल पहले यूपी के गांव फूलचंद्र दुआ (पीलीभीत) के रहने वाले तारक बनर्जी के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. उसके बाद ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे. संध्या ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं.

पढ़ें- 16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित

संध्या ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. जिसके कारण ससुराली उससे और अधिक प्रताड़ित करने लगे हैं. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया उसकी जेठानी सुचिता व उसके पति का प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके चलते दोनों लोग मिलकर उसका उत्पीड़न करते हैं. संध्या ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है.

वहीं, बीती 8 जून को उसकी सास उसे रुद्रपुर छोड़कर चली गई थी. तब उसकी सास ने इस बार उसे लड़का देने की धमकी दी. सास ने कहा अगर उसकी लड़की होती है तो उसे घर में नहीं आने दिया जाएगा. वहीं, जेठानी ने मायके से उससे दो लाख रुपये नकद लेकर आने को भी कहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

काशीपुर: एक विवाहिता ने तहरीर देकर पति व जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया उसकी जेठानी सुचिता व उसके पति का प्रेम प्रसंग चल रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुंडेश्वरी के एस्कार्ट फार्म के रहने वाली संध्या पुत्री सुधांशु बनर्जी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 13 साल पहले यूपी के गांव फूलचंद्र दुआ (पीलीभीत) के रहने वाले तारक बनर्जी के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. उसके बाद ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे. संध्या ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं.

पढ़ें- 16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित

संध्या ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. जिसके कारण ससुराली उससे और अधिक प्रताड़ित करने लगे हैं. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया उसकी जेठानी सुचिता व उसके पति का प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके चलते दोनों लोग मिलकर उसका उत्पीड़न करते हैं. संध्या ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है.

वहीं, बीती 8 जून को उसकी सास उसे रुद्रपुर छोड़कर चली गई थी. तब उसकी सास ने इस बार उसे लड़का देने की धमकी दी. सास ने कहा अगर उसकी लड़की होती है तो उसे घर में नहीं आने दिया जाएगा. वहीं, जेठानी ने मायके से उससे दो लाख रुपये नकद लेकर आने को भी कहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.